वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर की जा रही तैयारियों व सुरक्षा प्रबन्ध की समीक्षा में जनपद के समस्त ...
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर की जा रही तैयारियों व सुरक्षा प्रबन्ध की समीक्षा में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्टी आयोजित की गयी। गोष्टी के दौरान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, संदिग्ध व्यक्तियों/गतिविधियों के सम्बन्ध में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन, वाहनों की सघन चैकिंग, होटल, ढाबे, रेस्टोरेन्टआदि की चैकिंग हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा उनके अनुपालन हेतु हिदायत दी गई । इसके अतिरिक्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दौरान जिन क्षेत्रों में यातायात बाधित रहने की सम्भावना हो, सम्बन्धित थाना प्रभारियों को उक्त मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल नियुक्त कर, उक्त मार्गो पर नियमित रूप से भ्रमणशील रहेंगे तथा क्षेत्राधिकारी यातायात को उक्त सभी मार्गो का भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक डाइवर्ट प्लॉन बनाते हुए उक्त मार्गो पर यातायात के सुगम संचालन हेतु समुचित संख्या में यातायात कर्मी नियुक्त करेंगे। इसके अतिरिक्त आंवाछनीय तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु धार्मिक परिसर में सादे वस्त्रों में पुलिस बल को नियुक्त करने के निर्देश दिए गए।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी डालनवाला-लाईन/ यातायात/नगर/सदर/मसूरी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।