महिला मोर्चा धर्मपुर मंडल की तरफ से एक हरियाली तीज मोहत्सव व हरेला पर्व का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ श्रीमती दीप्ति रावत जिला पंचायत अध...
महिला मोर्चा धर्मपुर मंडल की तरफ से एक हरियाली तीज मोहत्सव व हरेला पर्व का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ श्रीमती दीप्ति रावत जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी पत्नी कैबिनेट मंत्री श्री हरक सिंह रावत जी व विधायक विनोद चमोली जी की पत्नी शशि चमोली ,तृप्ति रावत राज्य मंत्री व श्रीमती अनीता ममंगाई,मेयर ऋषिकेश शोभा उनियाल जी धर्मपत्नी मेयर देहरादून श्री सुनील उनियाल गामा जी प्रदेश की सम्मानित उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल जी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया
महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती अंजू ध्यानी जी ने बताया कि तीज का त्योहार व हरेला पर्व का महिलाओ की ज़िंदगी मे बड़ा महत्व है जिसको मनाने के लिए आज सभी महिलाएं यहा एकत्रित हुए है और एक प्रतियोगिता भी यहाँ पर रखी गयी है जिसमे 18 से 35 वर्ष की महिलाएं शामिल हुई तो वही 36 से 45 वर्ष की महिलाये भी इसमें भाग ले रही है कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तराखंड की स्वर कोकिला श्रीमती संगीता ढौंडियाल जी ने भी अपनी प्रस्तुति दी कार्यक्रम का संचालन महिला मोर्चा की प्रदेश संयोजक श्रीमती अनुराधा वालिया जी ने किया कार्यक्रम में मंडल के उपाध्यक्ष भारती व्यास जी मधु व्यास जी अर्चना थापा जी अर्चना ध्यानी जी अर्चना उनियाल जी दीप्ति गुप्ता जी मधु डंगवाल जी शोभा रावत जी सरोज थापा जी आदि सैकड़ों के रूप में महिला कार्यकर्ता उपस्थित हुई