रिपोर्ट-अर्जुन कुमार पीलीभीत के पूरनपुर निवासी 22 वर्षीय राहुल पुत्र शिशुपाल का शव संदिग्ध हालत में उसके किराये के कमरे से बरामद किया गया ...
रिपोर्ट-अर्जुन कुमार
पीलीभीत के पूरनपुर निवासी 22 वर्षीय राहुल पुत्र शिशुपाल का शव संदिग्ध हालत में उसके किराये के कमरे से बरामद किया गया है। राहुल सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। वह नारायण कालोनी, ट्रांजिट कैंप में प्रभात के मकान में किराए में रहता था। पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर मकान स्वामी प्रभात की नजर राहुल के कमरे में गई। जहां पर राहुल मृत पड़ा हुआ था। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। यह देख उसने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बाद में पुलिस ने मोबाइल से परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। जिसमें उसने लिखा था कि वह एक युवती से प्यार करता है। लेकिन दोनों के परिजन इस रिश्ते से खुश नहीं हैं। अब उसकी जीने की इच्छा नहीं है। थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने प्रथम दृष्टया जहर खाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई।