Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

एटीएम ठग गिरफ्तार 200 एटीएम कार्ड हुए बरामद

 ए टी एम क्लोनिंग में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं। 3 शातिर साइबर आरोपियों को पुलिस ने   गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के हवाले से ,9 mm की ...

 ए टी एम क्लोनिंग में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं। 3 शातिर साइबर आरोपियों को पुलिस ने   गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के हवाले से ,9 mm की एक पिस्टल,315 बोर का तमंचा और एक eco स्पोर्ट्स कार समेत एक लाख सत्तर हजार रुपए कैश बरामद हुआ हैं। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया हैं कि हिमाचल के युवक के देहरादून में बैंक अकाउंड से 2 लाख से अधिक रुपए की ठगी का मामला सामने आया था मामले को लेकर जाँच में लगी पुलिस टीम को इसी प्रकाश दो अन्य मामलों में ठगी का होना पाया गया। मामले की जांच में लगी टीम ने गजियाबाबाद और दिल्ली निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पुलिस को बताया है उनके द्वारा भोले भाले लोगों को झांसे में लेकर एटीएम बदलकर उनके ख़ाते से पैसे ठगने का काम किया गया हैं इसी प्रकाश की कई घटनाओं को वह दिल्ली में अंजाम दे चुके हैं। मुख्य आरोपी ज्ञानेन्द्र मर्डर के मामले में जेल भी जा चूका हैं।