Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

प्रदेश कांग्रेस के 11 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने की राज्यपाल से मुलाकात

आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष के नेतृत्व में राज्यपाल से भेंट की। और राज्य सरकार को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं...

आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष के नेतृत्व में राज्यपाल से भेंट की। और राज्य सरकार को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का जिम्मेदार ठहराया । साथ ही कांग्रेस ने राज्यपाल को प्रदेश में डेंगू पीड़ित और डेंगू से हुई मौत का ब्योैरा भी दिया। वहीं कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं देने में और आपदा क्षेत्र तक राहत पहुंचाने में असफल दिख रही है। ना तो विभाग के पास अभी तक डेंगू से पीड़ित और उससे हुई मौतों का आंकड़ा है, और ना ही रोगियों की संख्या के हिसाब से अस्पतालों में चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी। वहीं कांग्रेस ने राज्यपाल से आग्रह किया कि प्रदेशभर में डेंगू बीमारी को महामारी घोषित किया जाए और इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर पीडितों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही दैवीय आपदा में मारे गये लोगों के परिजनों व आपदा से प्रभावित परिवारों को शीघ्र उचित मुआवजा दिया जाए।