Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष ने की जुर्माना कम करने की मांग

यातायात नियमों में हुए बदलाव के बाद लोगों में काफी भय दिख रहा है तो वहीं आज सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने जुर्माना कम करन...

यातायात नियमों में हुए बदलाव के बाद लोगों में काफी भय दिख रहा है तो वहीं आज सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने जुर्माना कम करने की मांग करते हुए का है की सरकार द्वारा बार-बार यह बताया जा रहा है की हमने 50% जुर्माना कम कर दिया है जबकि गुजरात महाराष्ट्र या फिर कहीं राज्य में काफी अंतर है हमारा प्रदेश उस स्थिति में नहीं है जिस स्थिति में गुजरात या महाराष्ट्र है इसमें सभी कह रहे हैं कि यह जुर्माना केंद्र सरकार ने लगाया है लेकिन मैं मानता हूं कि यह सारी गलती राज्य सरकार की हैं क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा हर जुर्माने में लिखा गया है कि 1000 से 5000 तक आप हजार के 11 सो भी कर सकते हैं यह नहीं है कि उसमें 5000 ही जुर्माना होगा लेकिन राज्य सरकार जनता को गुमराह कर रही है और धारा 179 में जोकि पुलिस चालान के समय सब पर लगाती है उस पर 500 से 2000 तक जुर्माना है 500 में 600 भी कर सकते हैं लेकिन राज्य सरकार पूरा  वसूल रही है जो गलत है राज्य सरकार द्वारा यही बताया जा रहा है कि हमने 50% जुर्माना कम कर दिया है लेकिन यह सरकार जनता को गुमराह कर हम मांग करते है कि इन जुर्मानों को कम किया जाए