Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

देहरादून में मनाया गया योग मोहत्सव

 दून योग पीठ देहरादून  द्वारा  देहरादून के एमडीडीए कॉप्लेक्स में आयोजित दून योग महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड विधान...

 दून योग पीठ देहरादून  द्वारा  देहरादून के एमडीडीए कॉप्लेक्स में आयोजित दून योग महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि योग भारतीय संस्कृति की प्राचीन देन है l


    श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि योग नियमित करने से मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहता है l विभिन्न कॉलेजों एवं संस्थानों से आए हुए योग के शिक्षार्थियों ने योग पर आधारित विभिन्न योगाभ्यास का प्रदर्शन भी किया l
       इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने विभिन्न योग प्रतियोगिताओं में विजयी  शिक्षार्थियों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से ₹  दो - दो हजार देने की घोषणा भी की , साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा है कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को पहचान मिली है उन्होंने इसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया ।
       श्री अग्रवाल ने कहा है कि जीवन को स्वस्थ रखने के लिए योग के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है इसलिए नियमित योग करने से  हमारा तन मन स्वस्थ रहता है वहीं समाज में भी सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है ।
     श्री अग्रवाल ने कहा है कि योग की महत्ता को देखते हुए विधानसभा में प्रत्येक माह की 21 तारीख को योगाभ्यास का आयोजन किया जाता है जिससे विधानसभा के अधिकारी कर्मचारी गण बड़ी संख्या में प्रतिभाग करते हैं । श्री अग्रवाल ने देन योग महोत्सव द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यक्रम के आयोजक आचार्य विपिन जोशी को शुभकामनाएं दी ।
      उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो0 डॉ0 सुनील जोशी ने मर्म चिकित्सा के बारे में जानकारी दी और नियमित योग करने का आह्वान किया।
     डॉ0 एस0 फारूख ने आयुर्वेद का महत्व बताया विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। निःशुल्क आयुर्वेद शिविर का आयोजन आयुष हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से किया गया। 
       महोत्सव में उत्तरांचल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, हिमालयन योग, राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजपुर रोड के साथ साथ हरिद्वार, ऋषिकेश आदि से पधारे योग साधकों ने भाग लिया
     
     इस अवसर पर महायोगी जीतानंद जी महाराज, कार्यक्रम के संयोजक आचार्य विपिन जोशी प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी, डॉ एस  फारूख  आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार जोशी, डॉक्टर जे. एन नौटियाल, चंद्रमोहन पैन्यूली, श्रीमती सरला जोशी, सीमा जोहर, मधु सेमवाल, संदीप रावत, आदि सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।
   कल प्रातः 11 बजे से 55 राजपुर रोड  पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सी एम आई हॉस्पिटल के सहयोग से आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी के 48वें जन्म दिन पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ रक्त दान शिविर आयोजित होगा।