देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना साकार होता नजर आ रहा है जहां सरकार राजधानी देहरादून में फ्लाईओवर जगह जगह बना रही है तो वही सड़के भी द...
देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना साकार होता नजर आ रहा है जहां सरकार राजधानी देहरादून में फ्लाईओवर जगह जगह बना रही है तो वही सड़के भी दुरुस्त की जा रही है यदि बात करें गांधी पार्क की तो गांधी पार्क में भी करोड़ों के बजट से गांधी पार्क की सज्जो ध्वजा की जा रही है वहां पर बच्चों के लिए ट्रेनें टॉयज झूले आदि लगाए जा रहे हैं और साथ ही बुजुर्गों के लिए और वहां टहलने आने वाले लोगों के लिए जिम का भी प्रबंध किया जा रहा है जिससे काफी भीड़ गांधी पार्क मेंे देखने को मिल रही है हालांकि नगर निगम ने गांधीी पार्क मैं एंट्री फीस के नाम पर ₹20 एंट्री फीस रखिए और 5 साल तक के बच्चों के लिए निशुल्क फीस रखी गई है