उत्तराखंड प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीनों चरण समाप्त हो चुके हैं तो वहीं अब 21 अक्टूबर को पंचायत चुनाव का परिणाम घोषित होना है जिसको लेकर स...
उत्तराखंड प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीनों चरण समाप्त हो चुके हैं तो वहीं अब 21 अक्टूबर को पंचायत चुनाव का परिणाम घोषित होना है जिसको लेकर सभी पार्टियां अपना अपना जीतने का दावा पेश कर रहे हैं वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया की पंचायत चुनाव को जीतने के लिए जिस तरीके से सरकार और निर्वाचन आयोग ने काम किया है वह सबके सामने है अधिसूचना जारी होने के बाद ना तो कभी न्यायालय हस्तक्षेप करता है ना ही सरकार हस्तक्षेप करती है और ना ही निर्वाचन आयोग हस्तक्षेप कर सकता है लेकिन उत्तराखंड प्रदेश में इन लोगों ने उल्टी गंगा बहुत ही अधिसूचना जारी होने के बाद आरक्षण के परिसीमन में परिवर्तन करने का काम इस सरकार ने किया है सरकार ने निर्वाचन आयोग पर वह निष्पक्ष चुनाव कराने वाली एजेंसी है उन पर यह सरकार पूरा दबाव बनाए हुई है लेकिन सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर भी कोई कार्य प्रदेश में नहीं हुआ है जिसको जनता समझ चुकी है और इस बार पंचायत चुनाव में कांग्रेस अपना परचम लहराएगी
बाइट प्रीतम सिंह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि विरोध करते करते कब कांग्रेस पाकिस्तान और अलगाववाद की भाषा बोलने लगी शायद उन्हें इस बात का एहसास नहीं हुआ जिससे कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से धराशाई हो चुकी है और चुनाव के नतीजे आने से पहले अपनी हार स्वीकार कर रही है।