अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक आरपी ईश्वरन की कोठी में हुई लूटपाट के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाब लगी। दिल्ली एनसीआर में दी गई दबिश ...
पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 लाख 69 हजार 5 सौ रुपये, गणेश जी की पीली धातु की बड़ी मूर्ति, सफेद धातु की ट्रे, सफेद धातु का ग्लास, गणेश जी की मूर्ति सफेद धातु, लक्ष्मी जी की मूर्ति सफेद धातु, गले की चैन मय लौकेट सफेद धातु , स्पिंन्टल बहुमूल्य आभूषण, गाड़ी ई को स्पोर्टस क्स्12 ब्श्र 7546 और मोटर साईकिल प्लसर बरामद की गई है।
बता दें कि मसूरी रोड स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक आरपी ईश्वरन की कोठी में 22 सितंबर की रात हथियार बंद बदमाशों ने परिजनों को आतंकित कर 60 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली थी।
कई दिन की भागदौड़ के बाद पुलिस के हाथ कुछ पुख्ता इनपुट लगे। इसी इनपुट पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया। पुलिस दो दिन से संदिग्ध बदमाशों की तलाश में उत्तर प्रदेश और दिल्ली में दौड़ लगा रही थी।