सितारगंज के चीकाघाट में इन दिनों कैलाश नदी के तट पर मेला चल रहा है जिसमे आज तेज तूफान बारिश से मेले में लगी दुकानों को भारी नुकसान हुआ ह...
सितारगंज के चीकाघाट में इन दिनों कैलाश नदी के तट पर मेला चल रहा है जिसमे आज तेज तूफान बारिश से मेले में लगी दुकानों को भारी नुकसान हुआ है जिससे दुकानदारो के चेहरे पर मायूसी दिखाई दे रही।बही दुकानदारों ने प्रशासन से मेले की परमिशन बढ़ाने की मांग भी की ।
सितारगंज के चिकाघाट में थारू समाज का कैलाश नदी के किनारे मेले हर वर्ष गंगा स्नान के मौके पर मेले का का आयोजन किया जाता है।
वही मेला संचालक ने बताया कि मेले को लगाने की परमिशन 24 नंवबर से 2 दिसंबर तक ली गयी है।साथ ही कहा कि आंधी बारिश दुकानदारों का कभी नुकसान हुआ साथ ही प्रशासन से मेला परमिसन को दो दिन और बढ़ाने की गुजारिश भी की औऱ कहा कि जिससे मेले में हुआ नुकशान की भरपाई हो सके ,मेले में बाहर से आये दुकानदारों ने बताया कि आंधी बारिश से सभी दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है जिससे हमारा मेले का किराया और आने जाने का खर्च भी नही निकल पायेगा अगर स्थानीय प्रशासन दो की परमिशन और बढ़ा दे तो सभी दुकानदार अपना माल बेच सके।नुकसान की भरपाई कर सके