एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत होने वाले कार्यों की तैयारियों और यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन को लेकर अधीन...
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत होने वाले कार्यों की तैयारियों और यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन को लेकर अधीनस्थों के साथ बैठक की। उन्होंने शहर के व्यस्ततम मार्गों, मुख्य चैराहों व अन्य संकरे स्थानों पर लगने वाली फड़,ठेलियों को हटाने तथा लैफ्ट टर्न को खाली रखने के निर्देश दिये।उन्होंने मुख्य मार्गों पर दुकानों के बाहर सड़क पर वाहनों को पार्क कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही दून चैक से लेकर तहसील चैक के मध्य लगने वाली फड़,ठेलियों तक दुकानों के बाहर सड़क पर होने वाली वाहनों की पार्किंग और उसके आस-पास के क्षेत्र में विक्रम व बस चालकों द्वारा नो-पार्किंग में वाहन खड़े करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनो को गलत साइड खडेद करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी ।