विकासनगर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने श्रम मंत्री की शह पर श्रम विभाग द्वारा श्रमिक ...
विकासनगर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने श्रम मंत्री की शह पर श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कार्ड की आड़ में करोड़ों रुपए की बंदरबांट का आरोप लगाया है। रघुनाथ सिंह नेगी का आरोप है कि श्रम मंत्री की सरपरस्ती में श्रम विभाग द्वारा उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत साढ़े छः करोड़ रुपए से अधिक कीमत की घटिया गुणवत्ता की 19825 साइकिलें खरीद कर सरकारी धन की बंदरबांट करने के साथ ही श्रमिकों को ठगने का काम भी किया है। नेगी का यहां तक कहना है कि आरटीआई के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक साइकिल वितरण में भी बड़ी धांधली सामने आयी है। नेगी ने आरोप लगाया कि महज 2018-2019 के बीच करोड़ों के इस साइकिल वितरण घोटाले के साथ ही अगर पूर्व में खरीदी गई साइकिल, सिलाई मशीन, सोलर लालटेन आदि सामानों की उच्च स्तरीय जांच की जाए तो यह घोटाला कई सौ करोड़ का पहुंचेगा। रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर जनसंघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव और राज्यपाल से मुलाकात कर दोषियों को सजा दिलवाने का काम करेगा।