Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

निर्माणधीन पुलिया का विधायक ने किया निरक्षण

देहरादून के वार्ड 10 डोभालवाला के अहीरमण्डी बस्ती में मंदिर के पास पुलिया निर्माण के कार्य मे विलम्ब को देखते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने ...

देहरादून के वार्ड 10 डोभालवाला के अहीरमण्डी बस्ती में मंदिर के पास पुलिया निर्माण के कार्य मे विलम्ब को देखते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अधिकारियों को मौके पर ले जाकर अतिशीघ्र निर्माण पूर्ण करने को कहा।
       मंगलवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों संग पुलिया का निरीक्षण किया और एक माह के भीतर पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि निर्माणाधीन पुलिया का कार्य जलसंस्थान द्वारा सीवर लाइन का काम पूरा नहीं होने के चलते रुका हुआ था। इसके साथ ही, नदी में पुश्तें लगाने के लिए पानी रोकने तथा जलसंस्थान के कार्य को पूर्ण करने का कार्य भी अतिशीघ्र पूर्ण करने को कहा। विधायक जोशी ने कहा कि जनहित को देखते हुए इस पुलिया के निर्माण की स्वीकृति दी गयी।
       इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जगमोहन सिंह चौहान, सहायक अभियंता तरुण कपिल, कनिष्ठ अभियंता जीएस रावत, जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता मनीष सेमवाल, सहायक अभियंता एसके गुप्ता, भाजपा नेता मोहन बहुगुणा, भुवन बिष्ट, जीतू सिंह आदि उपस्थित रहे।