नगर निगम की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक वापसी अभियान को लेकर स्कूलों के बीच कराई गयी प्रतियोगता में राजधानी देहरादून के डोभालवाला राजकीय प्राथ...
नगर निगम की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक वापसी अभियान को लेकर स्कूलों के बीच कराई गयी प्रतियोगता में राजधानी देहरादून के डोभालवाला राजकीय प्राथमिक विद्यालय ने बाजी मारी, स्कूल को बतौर इनाम एक लाख रुपए का चेक मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने स्कूल की प्रिंसिपल को सौंपा।
नगर निगम के टाउन हाल में
। जिसका शुभारम्भ मेयर ने किया।दूसरे स्थान पर रहने वाले बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ लर्निंग को 50 हज़ार और डालनवाला राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय को 25 हज़ार रुपए का चेक पुरुस्कार के तौर पर दिया गया।मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि देहरादून को प्लास्टिक से मुक्त किये जाने का महाअभियान अभियान चलाया जा रहा है जिसमे स्कूली बच्चों को भी शामिल किया गया था जिसके तहत जो स्कूल ज्यादा प्लास्टिक शहर से इकट्ठा करेगा उसे पुरुस्कार दिए जाने की घोषणा की गयी थी उसी के चलते आज स्कूलों को ये पुरुस्कार दिए गए है।