Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

रात में डियूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को मिलेंगे चाय बिस्कुट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहूरादून द्वारा रात्रि गस्त/पिकेट व बैरियर ड्यूटी मे  नियुक्त पुलिस कर्मियों को चाय व बिस्किट उपलब्ध कराने हेतू प्रतिस...


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहूरादून द्वारा रात्रि गस्त/पिकेट व बैरियर ड्यूटी मे  नियुक्त पुलिस कर्मियों को चाय व बिस्किट उपलब्ध कराने हेतू प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन  को निर्देशित किया गया है । दिनाक 15/16-11-19 की रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाईन देहरादून का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस कर्मियो को उपलब्ध करायी जा रही चाय की गुणवत्ता का जायया लिया गया । चाय की गुणवत्ता पर सन्तोष व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा भविष्य में भी चाय की गुणवत्ता को इसी प्रकार बनाये रखने के निर्देश दिए गये। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा रात्रि पिकेट /बैरियर ड्यूटी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।   निरीक्षण के दौरान महाराणा प्रताप चौक पर पिकेट ड्यूटी में नियुक्त उ0नि0 प्रदीप चौहान, का0  मुकेश जखेड़ी, का0  देवी प्रसाद सत्ती तथा चीता 46 पर तैनात का0  सुरेन्द्र व का0 मानसिंह को सतर्कता से अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए पाये जाने पर महोदय द्वारा उन्हे पुरस्कृत किया गया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार अपने कर्तव्यो का तत्परता से अनुपालन करने के निर्देश दिये गये ।