राजधानी दून मैं पिछले काफी समय से रियासी इलाके के दर्शनी गेट मैं संडे मार्केट लगने से अतिक्रमण के साथ-साथ वहा के रहने वालों को खासी परेशानी ...
राजधानी दून मैं पिछले काफी समय से रियासी इलाके के दर्शनी गेट मैं संडे मार्केट लगने से अतिक्रमण के साथ-साथ वहा के रहने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि खरीदार लोगों के मकानों के आगे गाड़ियां लगा रहे हैं वहीं रहने वाले लोगों का कहना है कि मार्केट के अंदर देहरादून राजधानी के दूर दूर के इलाके से लेकर मेरठ मुजफ्फरनगर और पता नहीं कहां-कहां के अनजान लोग दुकाने लगा रहे हैं जिससे उनको हर समय भय लगा रहता है क्योंकि उन लोगों का ना तो कोई सरकारी तौर पर वेरिफिकेशन है और ना ही उनके आतेपते का पता है साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर गामा द्वारा बाकायदा इसका उद्घाटन किया गया परंतु अब नगर निगम आयुक्त का कहना है कि निगम द्वारा कोई भी संडे मार्केट की परमिशन नहीं दी गई है यदि लोगों को आपत्ति है तो वह जिलाधिकारी से इस बाबत शिकायत कर सकते हैं