Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

स्कूली बच्चों ने एसएसपी अरुण मोहन जोशी को बांधे दोस्ती बेंड

चाइल्डलाइन देहरादून द्वारा दिनांक 07-11-19 से 14-11-19 तक देहरादून शहर में चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है।  दोस्ती सप्ताह के दौ...


चाइल्डलाइन देहरादून द्वारा दिनांक 07-11-19 से 14-11-19 तक देहरादून शहर में चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है।  दोस्ती सप्ताह के दौरान आज दिनांक 11-11-19  को राजकीय प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर से आये बच्चो द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को दोस्ती बैन्ड बाँधा गया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चो द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से  पुलिस के प्रति अपनी जिज्ञासा को लेकर अनेक प्रश्न  पूछे गये, जिसका महोदय द्वारा जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा उपस्थित बच्चो को पुलिस की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए  उन्हे पुलिस के सामने आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया गया तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। बातचीत के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की बातो से प्रेरित होकर उपस्थित बच्चो द्वारा भविष्य में पुलिस विभाग से जुड़ते हुए आमजन मानस को अपनी सेवा देने की इच्छा जाहिर की गयी।  इसके पश्चात बच्चो द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम का भ्रमण कर वहाँ की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति की सूचना पर कन्ट्रोल रुम द्वारा की जाने वाली कार्यवाही तथा पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम के सम्बन्ध में उपस्थित अधीकारियों द्वारा बच्चो को अवगत कराया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान श्री लोकजीत सिंह, श्रीमती जया बलूनी, श्री अनुज (क्षेत्राधिकारी)  अदिति पी कौर ( निदेशक चाइल्डलाइन),  दीपिका पंवार (केंद्रीय समन्वक चाइल्डलाइन) अन्य अधिकारी/कर्मचारी व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।