Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

आई एम ए देहरादून में हुए पासिंग आउट , देश के रक्षा मंत्री राजनाथ ने ली परेड की सलामी,देश को मिले 306 सैन्य अधिकारी

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में  पासिंग आउट परेड (पीओपी)  देखने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित देश-विदेश से कई  गणमान्य लोग, वरिष्ठ सै...


भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में  पासिंग आउट परेड (पीओपी)  देखने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित देश-विदेश से कई  गणमान्य लोग, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी व जेंटलमैन कैडेटों के परिजन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बतौर रिव्यूइंग आफिसर परेड का निरीक्षण कर पास आउट हो रहे जेंटलमैन कैडेटों से सलामी ली


अफगानिस्तान, भूटान, तजाकिस्तान, मारीशस, श्रीलंका, नेपाल आदि देशों के अतिथि व वरिष्ठ सैन्य अधिकारी आईएमए पहुंच गए हैं। पीओपी के मद्देनजर अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। आईएमए परिसर के अंदर चप्पे-चप्पे पर तैनात सेना के जवान सुरक्षा का दारोमदार संभाले हुए हैं।


जबकि अकादमी परिसर के बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा का जिम्मा दून पुलिस के पास है। सिर्फ पास धारकों को ही अकादमी परिसर में प्रवेश की इजाजत है



 आईएमए पासिंग आउट परेड में


306 जैंटेलमेन कैडेट बनेंगे भारतीय सेना का हिस्सा 


देवभूमि के जांबाजों का जोश भी दिखा पीओपी में 



 उत्तराखंड के युवाओं में देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है। हर छह महीने बाद होने वाली भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में इसकी झलक देखने को मिलती है। प्रदेश की आबादी देश की आबादी का महज 0.84 फीसद है लेकिन पीओपी में पहाड़ का जोश खूब हिलोर मारता है. 



आइएमए से कुल पासआउट होने वाले 306 भारतीय कैडेटों में राज्य के सहयोग का स्तर 19 कैडेटों के साथ छह प्रतिशत से ऊपर है.


राज्यवार आंकड़ा 


प्रदेश-कैडेट 
उत्तरप्रदेश-56
हरियाणा-39
बिहार-24
राजस्थान-21
उत्तराखंड-19
हिमाचल प्रदेश-18
महाराष्ट्र-19
दिल्ली-16
पंजाब-11
मध्य-प्रदेश-10
केरल-10
तमिलनाडु-09
जम्मू-कश्मीर-06
कर्नाटक-07
पश्चिम बंगाल-06
आंध्र प्रदेश-06
तेलंगाना-05
मणिपुर-04
झारखंड-04
चंडीगढ़-04
गुजरात-04
असम-02
उड़ीसा-01
मिजोरम-01
सिक्किम-01
(दो कैडेट नेपाल के


 



केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि परेड में की शिरकत



 केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परेड का किया निरिक्षण


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड की ली सलामी