Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

आयुष छात्रों का धरना हुआ समाप्त , कल से जायेगे छात्र कॉलेज 

उत्तराखंड में पिछले 3 माह से फीस वृद्धि को लेकर आयुष छात्र धरने प्रदर्शन करने के साथ-साथ सरकार का घेराव भी करते रहे उनकी मांग थी कि भले ही ...

उत्तराखंड में पिछले 3 माह से फीस वृद्धि को लेकर आयुष छात्र धरने प्रदर्शन करने के साथ-साथ सरकार का घेराव भी करते रहे उनकी मांग थी कि भले ही सरकार ने फीस वृद्धि वापस ले ली परंतु जो कॉलेजों ने उनकी फीस ले रखी है वह भी वापस दी जाए आज सीएम त्रिवेंद्र रावत के ओएसडी धीरेंद्र पवार ने धरना स्थल पर पहुंचकर आयुष छात्रों से बात की इस मौके पर ओ एचडी ने बताया कि इस बाबत सीएम त्रिवेंद्र रावत द्वारा सभी कॉलेज के प्रिंसिपल को बुला कर बैठक की गई और उनको हाईकोर्ट के आदेश से अवगत कराया साथ ही उन को आदेश दिया गया कि छात्रों की बढ़ी हुई फीस वापस की जाए इस मौके पर छात्रों को आश्वस्त भी किया गया वही छात्र नेता अजय ने बताया कि हम लोग सीएम के आश्वासन से आश्वस्त  है और आज अपना धरना समाप्त कर कल से कॉलेज जाना शुरु करेंगे