नागरिकता संशोधन कानून और एन आर सी का देशभर में जमकर विरोध हो रहा है जिसके चलते पिछले दो सप्ताह से अलग अलग शहरों में 18 से ज्यादा लोगो की मौत...
नागरिकता संशोधन कानून और एन आर सी का देशभर में जमकर विरोध हो रहा है जिसके चलते पिछले दो सप्ताह से अलग अलग शहरों में 18 से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है और करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान हो चुका है। देश में बिगड़ते हालत के बीच देहरादून शहर से एक शान्ति और अमन खबर सामने आयी है। देहरादून के शहर काजी ने एक चिट्ठी जारी कर जुमा यानी शुक्रवार के दिन लोगो से रोजा रखने की अपील की है। काजी मुहम्मद अहमद कासमी ने लोगो से अपील करते हुवे कहा है कि देश में जिस तरह के हालात है वह और ज्यादा न बिगड़े इसलिए सबको जुमा के दिन रोजा रखना है और अल्लाह से दुआ करनी है कि देश में अमन और चैन बना रहे।
नागरिकता कानून जब से सांसद से पारित हुआ है तभी से हर जुमा यानी शुक्रवार को नमाज के बाद अलग अलग शहरों में इसको लेकर विरोध प्रर्दशन हो रहा है ऐसे में विरोध और प्रदर्शन के दौरान को हिंसा हो रही है वो कहीं न कहीं मानवता को शर्मशार कर रही है। कल यानी 27 तारीख को फिर से जुमा है ऐसे लोग शांति और अमन बनाए रखे और किसी तरह की हिंसा न हो इसके लिए शहर काजी ने यह अपील की है। और उम्मीद कि है कि सरकार इस कानून को लेकर लोगो की भावनाओ को समझेगी
विरोध प्रदर्शन और हिंसा के बीच रोजा रखकर अमन कि दुआ करने की शहर काजी की ये अपील कितनी कारगर साबित होगी ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन इससे एक बात तो साफ हो गई है कि देश के हालत न बिगड़े ये हर एक मजहब के लोग चाहते है।