Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

बसपा सुप्रीमो मायावती की केंद्र सरकार से मांग,

 बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार से मांग की है कि सीएए और एनआरसी को लेकर खासकर मुसलमानों की सभी आशंकाओं को जल्दी दूर कि...

 बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार से मांग की है कि सीएए और एनआरसी को लेकर खासकर मुसलमानों की सभी आशंकाओं को जल्दी दूर किया जाए। लगातार मायावती सीएए और एनआरसी को लेकर ट्वीट कर केंद्र सरकार से मांग कर रही हैं। मंगलवार को मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि, बीएसपी की मांग है कि केन्द्र सरकार CAA/NRC को लेकर खासकर मुसलमानों की सभी आशंकाओं को जल्दी दूर करे।  साथ ही उनको पूरे तौर से सन्तुष्ट भी करना चाहिए तो यह बेहतर होगा। लेकिन इसके साथ ही मुस्लिम समाज के लोग सावधान भी रहें। कहीं इस मुद्दे की आड़ में उनका राजनैतिक शोषण तो नहीं हो रहा है और वे उसमें पिसने लगे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान यूपी समेत देशभर में हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। बसपा हमेशा हिंसक प्रदर्शन के खिलाफ रहती है, ऐसे में उत्तर प्रदेश समेत अन्य हिस्सों में जल रही हिंसा की आग दुखद है।  पार्टी गिरफ्तार लोगों के साथ खड़ी है। हम पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच और बेकसूर लोगों की रिहाई चाहते हैं। उन्होंने कहा करीब 879 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 5 हजार को हिरासत में रखा गया है। बिजनौर और अन्य जिलों में लोग मारे गए हैं। हम इन लोगों के परिजनों के साथ खड़े हैं।