Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

चरस तस्कर, भारी मात्रा में लाखो की चरस (Hashish), मय स्कूटी के साथ दून में गिरफ्तार

          विगत दिनों से थाना राजपुर पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिल रही थी कि एक  तस्कर भारी मात्रा मे उत्तरकाशी से चरस लाकर देहरादून ...


          विगत दिनों से थाना राजपुर पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिल रही थी कि एक  तस्कर भारी मात्रा मे उत्तरकाशी से चरस लाकर देहरादून के पेड़लर्स व राजपुर रोड स्थित कॉलेज व होस्टल्स आदि में सप्लाई कर रहा हैं, तथा वर्तमान में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा नशे के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान छेड़ा हुआ है, जिसके अनुक्रम में उक्त सूचना से एसएसपी महोदय को अवगत कराया गया, जिसको महोदय द्वारा गंभीरता से लेते हुए, उक्त तस्कर को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गए थे, जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर महोदया व co डालनवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया , टीम द्वारा उक्त तस्कर को पकड़ने के लिए प्राप्त लाभकारी पुष्ट सूचनाएं संकलित कर उनका परीक्षण/विश्लेषण कर उक्त संगठित तस्कर पर सख्त कानूनी कार्यवाही हेतु  पुलिस सूत्रों से गहनता से जानकारी ली गयी, तो जानकारी मिली कि उक्त तस्कर बर्तमान में उत्तरकाशी से बस से देहरादून आ रहा है, और जगह जगह शहर में अपने पेड़लर्स/कस्टमर्स को सप्लाई कर रहा है, इसी क्रम में दिनाँक 22 दिसंबर 2019 की रात्रि को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वह तस्कर चरस की तस्करी करने उत्तरकाशी से देहरादून आ गया है, और वह आज सुबह से अपने पेड़लर्स से संपर्क कर उनको डिलीवरी दे रहा हैं, इस सूचना पर त्वरित संज्ञान लेकर श्रीमान co डालनवाला महोदय को अवगत कराकर उक्त तस्कर की जगह जगह चैकिंग प्रारम्भ की गई, जिस पर चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर एक व्यक्ति को भारी मात्रा में चरस के साथ आई0टी0 पार्क के पिछले गेट के पास दौरान रोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना राजपुर पर NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आज मान0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।