Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

गन्ना मूल्य मे सरकार ने नही किया कोई बदलाव किसान बोले ऐसे कैसे होगी किसानों की आय दो गुनी

राज्य की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने उत्तराखण्ड मे गन्ना मूल्य निर्धारित करते हुये गत वर्ष के मूल्य को ही प्रदेश मे लागू कर दिया है सरकार ...


राज्य की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने उत्तराखण्ड मे गन्ना मूल्य निर्धारित करते हुये गत वर्ष के मूल्य को ही प्रदेश मे लागू कर दिया है सरकार के इस फैसले से गन्ना किसान बेहद नाराज है और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग करते हुये कह रहे है कि सरकार किसानों से किया हुआ वादा नही निभा रही है और किसानों की आय को दो गुनी करने का वादा करने के बाद भी किसानों की उपेक्षा कर रही है।
डोईवाला गन्ना समिति के चेयरमैन मनोज नौटियाल, किसान उम्मेद बोरा सूरज सिंह हरि सिंह ओम प्रकाश परवीन्दर सिंह रन्जोत व गौरव मल्होत्रा ने कहा की गत वर्ष 2018-2019मे भी गन्ना मूल्य मे मात्र एक रुपये की बढ़ाए थे जो बहुत कम थे लेकिन इस बार भी सरकार ने किसानों की भावनाओं से खेलते हुये एक रुपये भी नही बढाया और पिछ्ले साल का मूल्य ही लागू कर दिया है जिसे किसान बर्दास्त नही करेंगे। अगर किसानों की मांग के अनुरूप सरकार ने गन्ना मूल्य नही बढाया तो मजबूर होकर सभी क्षेत्र के किसान बड़े अन्दोलन को बाध्य होंगे।