स्मार्ट सिटी योजन के तहत पल्टन बाजार में नगर निगम द्धार दो पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगया जाने वाला है. दुकानदारों और व्यापारियों द्धार...
स्मार्ट सिटी योजन के तहत पल्टन बाजार में नगर निगम द्धार दो पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगया जाने वाला है. दुकानदारों और व्यापारियों द्धारा इसका वरोध किया जा रहा. दुकानदारों का कहना है वह सरकार के विकास के मुद्दों ला समर्थन करता है मगर सरकार के इस कदम से उनका नुकसान होगा जिसका वह विरोध कर रहे है.