17 दिसम्बर से दून में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन होने जा रहा है कई राज्यो के पीठासीन अधिकारी सम्मिलित होंगे आज प्रेसवार्ता करते हुए विधान...
17 दिसम्बर से दून में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन होने जा रहा है कई राज्यो के पीठासीन अधिकारी सम्मिलित होंगे आज प्रेसवार्ता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन के तहत लोकसभा और राज्यसभा के अध्यक्ष कल देहरादून पहुच जायेगे मफलर ओर तिलकअक्षत से सभी अतिथियों का स्वागत किया जाएगा परंपरागत गीत संगीत व नृत्य स्वागत में पेश किए जाएंगे साथ ही खाने की लिए परंपरागत पहाड़ी व्यंजन दिए जाएंगेकरीब 25 राज्यो के पीठासीन अधिकारियों के आने की संभावना हैसम्मेलन के आखरी दिन राज्यपाल बेबी रानी भी उपस्थित रहेगीआए हुए अतिथियों को गंगा आरती में शामिल होने का भी मौका मिलेगा इस दौरान छोलिया. जोनसारी व नंदा देवी यात्रा की झलक दिखाई जाएगी ।
नॉनवेज रहेगा प्रतिबंधित। राज्य से जुड़ी दिखाई जाएगी डॉक्यूमेंट्री।