लकसर विधायक सजंय गुप्ता की स्लाटर हाउस पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग को क्षेत्र के साधु संतों ने भी समर्थन दे दिया है - मंगलवार को क्षेत्र क...
लकसर विधायक सजंय गुप्ता की स्लाटर हाउस पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग को क्षेत्र के साधु संतों ने भी समर्थन दे दिया है - मंगलवार को क्षेत्र के पांच प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों से जुड़े साधु सन्तो ने मंगलोर के स्लॉटर हाउस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है- साधुओं ने स्लॉटर हाउस की अनुमति को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर लकसर के ट्रक यूनियन ग्राउंड में धरना देकर आंदोलन शुरू कर दिया है --
साधुओं का कहना है कि हरिद्वार जनपद देवभूमि है यहाँ मा गंगा और तमाम प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है तथा करोड़ो करोड़ लोगों की भावनये देवभूमि से जुड़ी हुई है -ऐसे क्षेत्र में स्लाटर हाउस यानी पशु कत्लखाने के क्या मतलब है --इनका कहना है कि स्लॉटर हाउस के निर्माण से देवभूमि अपवित्र हो जाएगी और लोगो की भावनाओ का भी खून हो जाएगा-साधुओं ने ऐलान किया है किसी भी कीमत पर यहाँ स्लाटर हाउस का निर्माण नही होने दिया जाएगा- जब तक उसकी अनुमति को निरस्त नही किया जाता है तब तक वे अन्फॉलन जारी रखेंगे