Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

स्लॉटर हाउस के खिलाफ साधुओं ने खोला मोर्चा।

लकसर विधायक सजंय गुप्ता की स्लाटर हाउस पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग को क्षेत्र के साधु संतों ने भी समर्थन दे दिया है - मंगलवार को क्षेत्र क...

लकसर विधायक सजंय गुप्ता की स्लाटर हाउस पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग को क्षेत्र के साधु संतों ने भी समर्थन दे दिया है - मंगलवार को क्षेत्र के पांच प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों से जुड़े साधु सन्तो ने मंगलोर के स्लॉटर हाउस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है- साधुओं ने स्लॉटर हाउस की अनुमति को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर लकसर के ट्रक यूनियन ग्राउंड में धरना देकर आंदोलन शुरू कर दिया है --

साधुओं का कहना है कि हरिद्वार जनपद देवभूमि है यहाँ मा गंगा और तमाम प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है तथा करोड़ो करोड़ लोगों की भावनये देवभूमि से जुड़ी हुई है -ऐसे क्षेत्र में स्लाटर हाउस यानी पशु कत्लखाने के क्या मतलब है --इनका कहना है कि स्लॉटर हाउस के निर्माण से देवभूमि अपवित्र हो जाएगी और लोगो की भावनाओ का भी खून हो जाएगा-साधुओं ने ऐलान किया है किसी भी कीमत पर यहाँ स्लाटर हाउस का निर्माण नही होने दिया जाएगा- जब तक उसकी अनुमति को निरस्त नही किया जाता है तब तक वे अन्फॉलन जारी रखेंगे