: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्...
: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रुप में मनाते हुए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को गैस कनेक्शन एवं श्रम योजना के माध्यम से सैकड़ों लाभार्थियों को सिंलाई मशीन, कम्बल, सोलर लाईट एवं छाता वितरित की। इससे पहले पार्षद ने पुष्पगुच्छ देकर विधायक जोशी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
देहरादून के जाखन स्थित बापूनगर बस्ती में आयोजित इस कार्यक्रम में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होनें कहा कि अजातशत्रु के नाम से विख्यात, भारत का नाम सम्पूर्ण विश्व में रोशन करने वाले अटल जी जैसे महान व्यक्तित्व को उनकी जयंती पर उन्हें नमन करता हॅू। उन्होनें कहा कि देश में जितनी भी योजनाऐं चल रही है, इस सब में कहीं न कहीं अटल जी का योगदान है। उन्होनें बताया कि अटल जी ने सदैव गरीब कल्याण के लिए कार्य किया ताकि देश में गरीबी को जड़ से खत्म किया जा सके।
पार्षद संजय नौटियाल ने बताया कि दून विहार वार्ड के अर्न्तगत 06 आगंनवाड़ियों में गैस कनेक्शन प्रदान किये गये है। श्रम विभाग के माध्यम से क्षेत्र के अस्सी से अधिक लोगों को सिंलाई मशीन, कम्बल, सोलर लाईट, छाता एवं सिनेट्री पैड वितरित किये गये।
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक पार्षद संजय नौटियाल, मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, पार्षद कमल थापा, मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, श्याम सुन्दर चौहान, वार्ड अध्यक्ष रमेश पुण्डीर, राहुल रावत, देवेन्द्र, अशोक चौरसिया, रमेश सिंह, भावना, रेखा, मोहन प्रधान, मानसी देवी, कृष्णा भण्डारी, विनोद कुमारी, पूर्णिमा, रोहित सनवाल आदि उपस्थित रहे।