प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून की अध्य़क्षता में देहरादून शहर में संचालित ट्रैक्सी यूनियन के पदाधिकारियो के मध्य यातायात कार...
प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून की अध्य़क्षता में देहरादून शहर में संचालित ट्रैक्सी यूनियन के पदाधिकारियो के मध्य यातायात कार्यालय में गोष्ठी आयोजित की गई । गोष्ठी के दौरान टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ हुयी वार्ता में पुलिस अधीक्षक यातायत द्वारा निर्देशित किया गया कि शहर के विभिन्न चौराहों / तिराहों की 50 परिधि में कोई भी टैक्सी / मैक्सी वाहन खड़ा/पार्क नही किया जायेगा । *विशेषकर रिस्पना स्थित टैक्सी स्टैण्ड यूनियन के उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में विधान सभा तिराहा पर वाहन सड़क पर पार्क / सवारी नही भरेगें अन्दर स्टैण्ड में ही सवारियों को बैठाने व उतारने का कार्य किया जायेगा ।* टैक्सी संचालन सम्बन्धी वैध दस्तावेजों के साथ ही प्रशिक्षित वाहन चालक को नियुक्त करें तथा चालक का सत्यापन अवश्य करा लें, साथ ही प्रत्येक वाहन पर निर्धारित वाहन किराया सूची चस्पा करें व उसी के हिसाब से लिया जाए अवैध किराया लिए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि वाहन चालक /परिचालकों के सत्यापन के सम्बन्ध में जल्दी की ऑन लाइन एप विकसित किया जा रहा है जिसकी प्रक्रिया अन्तिम चरण में है इससे वाहन स्वामी अपने चालक/परिचालक का सत्यापन मोबाईल एप के माध्यम से ऑन लाईन किया जाएगा। शहर के अन्य जगहो से अवैध एवं डग्गामार मे संचालित होने वाले वाहनों के विरूद्ध जल्दी ही विशेष चैकिंग अभियान प्रारम्भ किया जायेगा जिसमें सीपीयू तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की जायेगी । उक्त गोष्ठी में *श्री राजपाल सिंह रावत, निरीक्षक यातायात, श्री प्रदीप कुमार निरीक्षक सीपीयू,* तथा दून टैक्सी यूनियन,देव भूमि ट्रैक्सी मालिक जन सेवा समिति,दून टैक्सी एसोसियेशन रेलवे स्टेशन, दून ट्रेकर,जीप कल्याण समिति,नेगी ट्रैडर्स, दून टैक्सी ऑनर्स आदि लोग मौजूद थे ।