आजकल साईबर अपराधी आम जनमानस के साथ धोखाधड़ी करने हेतु नित नये-नये तरीके अपना रहे है ऐसे ही एक प्रकरण जिसमें देहरादून निवासी प्रदीप कुमार जयस...
आजकल साईबर अपराधी आम जनमानस के साथ धोखाधड़ी करने हेतु नित नये-नये तरीके अपना रहे है ऐसे ही एक प्रकरण जिसमें देहरादून निवासी प्रदीप कुमार जयसवाल के साथ विदेश से उपहार में 1900 EURO भेजने के नाम पर विभिन्न टैक्स के नाम पर रूपये 01 करोड़ 12 लाख 64 हजार विभिन्न बैंक खातो में जमा कराकर धोखाधड़ी की गयी। ऐसे ही एक प्रकरण में शिकायतकर्ता द्वारा दी गयी शिकायत पर थाना साईबर क्राईम पर दिनांक 12-12-2019 को मु0अ0सं0 21/19 पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी के सुपूर्द की गयी । अभियोग अभियुक्तगणों की सुरागरसी पतारसी व गिरफ्तारी हेतु श्रीमति रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक एस0टी0एफ0 महोदय के निर्देशन एवं श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 के पर्यवेक्षण में एक पुलिस टीम निरीक्षक श्री मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में गठित की गयी।
पुलिस टीम द्वारा अभियोग की विवेचना में अभियुक्तगणो द्वारा धोखाधड़ी हेतु प्रयोग किये गये मोबाईल नम्बर, बैंक खातो की जानकारी प्राप्त की गयी तथा बैंक खातो का विश्लेषण किया गया तो उक्त बैंक खातो से धनराशि दिल्ली के विभिन्न स्थानो से निकाली जानी पायी गयी । सम्बन्धित बैंक खातो की सीसीटीवी प्राप्त की गयी तो उक्त फुटेज में नाईजीरियन एवं एक अन्य व्यक्ति एटीएम के माध्यम से धनराशि आहरण करता पाया गया, जिस पर उक्त अभियुक्तगणो की तलाश प्रारम्भ की गयी व काफी प्रयास के बाद अभियुक्तगणो को नई दिल्ली विकासपुरी से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त मे से एक अभियुक्त नाईजीरियन मूल का है तथा एक नार्थ ईस्ट राज्य से है ।
अपराध का तरीका- अभियुक्तगणो से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग मोबाईल फोन के माध्यम से भारतवर्ष के विभिन्न राज्यो में लोगो से सम्पर्क करते है तथा उन्हे लॉटरी, बीमा, विदेश से उपहार भेजने आदि का लालच देकर उनसे टैक्स के नाम पर धनराशि विभिन्न खातो में मंगाते है। इसमे शामिल नार्थ ईस्ट के अभियुक्त द्वारा नाईजीरियन व्यक्ति को खाते उपलब्ध कराकर आम लोगो से धोखाधड़ी की जाती है।