पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने सं...
पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने संबंधी प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा समस्त चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश निर्गत किए गए थे जिसके क्रम में दिनांक 24-01-2020 की रात्रि चौकी प्रभारी लक्खी बाग द्वारा प्रभावी पतारसी सुराग रसी व मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए एक नशा तस्कर को श्मशान घाट वाली गली लक्खी बाग से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई I पूछताछ पर अभियुक्त मादक पदार्थ स्मैक को सस्ते दामों पर खरीद ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मात्रा में मुनाफा कमाने की बात बताई गई।
मादक पदार्थ स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।