Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

2022 में कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने का संकल्प , जनता डबल इंजिन की सरकार से कर रही है तौबा- धस्माना

 उत्तराखंड की जनता ने 2017 में बड़ी उम्मीदों व विश्वास के साथ उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता सौंपी थी कि...

 उत्तराखंड की जनता ने 2017 में बड़ी उम्मीदों व विश्वास के साथ उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता सौंपी थी किन्तु तीन सालों के राज में त्रिवेंद्र सरकार ने जनता से किये वादे पूरे करना तो दूर पूरे राज्य में विकास ठप्प कर जनता के आंसू निकाल दिए यह बात आज कैंट क्षेत्र के कालिंदी एनक्लेव में आयोजित संकल्प बैठक को संबोधित करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना ने कगी। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमराई हुई हैं और हालात इतने खराब हैं कि राज्य के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल दून में सिटी स्कैन मशीन पिछले दस महीने से खराब पड़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य में हस्पतालों में जितने डॉक्टर मानकों के हिसाब से होने चाहिए उसके एक तिहाही डॉक्टर भी उपलब्ध नहीं हैं। श्री धस्माना ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है व बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है जिससे निपटने के लिए सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही । उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में राज्य में पुलिस समेत किसी विभाग में सरकार ने भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं कि। श्री धस्माना ने कहा कि महंगाई के मोर्चे पर केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है सब्जियों से लेकर अनाज और अन्य उपभोक्ता वस्तुओं के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है जिससे आम आदमी का जीवन यापन करना दूभर हो गया है। श्री धस्माना ने कहा कि नए वर्ष में कांग्रेसजनों का नया संकल्प कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत कर व जनता के सवालों पर लगातार संघर्ष कर 2022 में उत्तराखंड में श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सत्ता में वापसी सिनिश्चित करने का होना चाहिए , सभी कार्यकर्ताओं ने श्री धस्माना के संकल्प का हाथ उठा कर समर्थन किया। 
इस अवसर पर कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनि ने कहा कि श्री धस्माना के कुशल नेतृत्व में कैंट क्षेत्र में पार्टी का लगातार जन आधार बड़ रहा है और आने वाले समय में उनके नेतृत्व में कैंट में कांग्रेस का परचम लहराएगा। श्रीदेव सुमन नगर की निगम पार्षद संगीता गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार में कांग्रेस के लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है किंतु हम पूरी मजबूती के साथ कांग्रेस के साथ खड़े हैं। छावनी परिषद के पार्षद जितेंद्र तनेजा,पूर्व पार्षद सुभाष इस्सर पूर्व पार्षद राजेश पुंडीर,पिया थापा, कांवली ब्लॉक के अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, यमुना कालोनी के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता , अनिल बस्नेत,जागृति वशिष्ठ, प्रीतम सजवाण, सुमित खन्ना, अभिषेक तिवारी, वीपी खंतवाल, राजेन्द्र धवन,महेश जोशी, सर्वराज सिंह,अन्नू बिष्ट, अनिता दास, बिमलेश, वीरेश शर्मा,अनुज दत्त शर्मा, संतोष सैनी,सुरेंदर सूरी,गुड्डू डबराल,अनिल डोबरियाल,बलविंदर कौर, शराफत,राजीव थापा , खुशहाल भाटिया,जसविंदर मोठी,नागेश रतूड़ी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।