श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी प्...
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय विकास नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा थाना विकासनगर के समस्त चौकी प्रभारियों को आज विशेष अभियान चलाकर अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके फलस्वरूप चौकी बाजार, डाकपत्थर, व हरबर्टपुर द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान के तहत 1-1 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध कच्ची शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई अभियुक्त गणों को धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना विकासनगर पर अलग अलग अभियोग पंजीकृत किए गए हैं अभियुक्तों को कल समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा