देहरादून के मालसी स्तिथ ज़ू में वन मंत्री हरक सिंह रावत ने स्नेक गार्डन का उद्घाटन किया। ज़ू में चेन्नई समेत अन्य राज्यों से विभिन्न प्रजातियो...
देहरादून के मालसी स्तिथ ज़ू में वन मंत्री हरक सिंह रावत ने स्नेक गार्डन का उद्घाटन किया। ज़ू में चेन्नई समेत अन्य राज्यों से विभिन्न प्रजातियों के सापों मंगाये गए है। जहां विभिन्न प्रजाति के सांपों के आने से ज़ू की शोभा भी बढ़ गयी है वही ज़ू में विभिन्न किस्मों के केक्टस प्लांट्स ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। ज़ू प्रशासन ने प्लास्टिक से सूंदर पार्क भी बनाया है।इस मौके पर वन मंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड की जनता को सापों का सूंदर गार्डन समर्पित किया है साथ ही पर्यावरण और जीवन कैसे सुरक्षित रहे इसके मद्देनजर ज़ू प्रशासन ने प्लास्टिक की बोतलों और अन्य सामान से सूंदर चीजे बनाई है जोकि लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।वन मंत्री ने कहा कि पिछले दो सालों में इस ज़ू में काफी तबदीली आयी है।इस अवसर पर मंसूरी विधायक गणेश जोशी,सुनील उनियाल गामा,वन विभाग के मुखिया जयराज समेत ज़ू प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।