सीएए और एनआरसी के खिलाफ विपक्षी दलों का विरोध अब भी जारी है जिसके चलते आज राजधानी देहरादून में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरका...
सीएए और एनआरसी के खिलाफ विपक्षी दलों का विरोध अब भी जारी है जिसके चलते आज राजधानी देहरादून में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को निशाना बनाकर सीएए और जेएनयू में छात्रों पर हुई मारपीट के खिलाफ आज प्रदर्शन कर पुतला जलाया और छात्रों पर हुए ज़ुल्म के खिलाफ नाराज़गी ज़ाहिर की । प्रदर्शन के दौरान अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाज़ी की। इस दौरान डीबीएस कॉलेज के पूर्व महासचिव वैभव गौड़ ने भाजपा सरकार पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार के राज में छात्राओं तक को पीटना देश के लोकतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक बात है । साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह देश मे गृह युद्ध छेड़ना चाहते है।