उत्तरप्रदेश मे अपराध की बढोतरी जनता को परेशान कर रही है। महानगर मे मिगलानी सिनेमा के पास एक युवक एसओजी बनकर करता था लुट, इस प्रकरण मे उत्तर...
उत्तरप्रदेश मे अपराध की बढोतरी जनता को परेशान कर रही है। महानगर मे मिगलानी सिनेमा के पास एक युवक एसओजी बनकर करता था लुट, इस प्रकरण मे उत्तराखंड के चार लोगों को लूटने वाले दोनों लुटेरे धरे गए। दोनों ने 17 जनवरी की रात को उत्तराखंड के चार लोगों से पूछताछ के नाम पर करीब 1700 रुपये और मोबाइल लूट लिए थे। जिसका शक होने पर पीड़ितों ने आरोपियों की बाइक का नंबर नोट कर पुलिस को सूचना दी थी। इसी नंबर से छानबीन करते हुए पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। इनमें से एक दिहाड़ी पर पशु कटान का काम करता है जबकि दूसरा ऑटो चालक है। पुलिस ने दोनों को लूटी रकम, वारदात में इस्तेमाल बाइक और तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर गलशहीद द्वारा बताया गया। कि 17 जनवरी की रात को उत्तराखंड के चार लोग दिल्ली से मुरादाबाद पहुंचे थे। रात करीब साढ़े 11 बजे जैसे ही यह लोग गलशहीद थाना क्षेत्र में मिगलानी सिनेमा से आगे भारत पेट्रोलियम गोदाम के पास पहुंचे तो आरोपियों ने इन्हें रोक लिया। पल्सर बाइक पर पहुंचे दोनों आरोपियों ने खुद को एसओजी से बताते हुए चारों से पूछताछ शुरू कर दी। शक होने पर पीड़ितों ने जब इनके बारे में जानना चाहा तो तमंचा निकालकर दोनों ने उन्हें डराया धमकाया। जेल भेजने और गोली मारने की धमकी देते हुए आरोपियों ने चारों यात्रियों से 1760 रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया। एक यात्री ने बाइक का नंबर नोट कर लिया था। लुटेरों ने जाने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर छानबीन करते हुए आरोपी गुलनवाज पुत्र यामीन निवासी बकरी का हाथा असालतपुरा और अदनान पुत्र शफीक निवासी इस्माईल रोड मोहल्ला असालतपुरा को गिरफ्तार कर लिया। गुलनवाज पशु कटान का काम करता था। गलशहीद में कटान बंद होने से वह लूटपाट करने लगा था। पुलिस के मुताबिक अदनान आटो चलाता है। घटना के बाद अपनी पहचान छुपाने के लिए अदनान और गुलनवाज ने बाल कटा लिए थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन, रकम और घटना में इस्तेमाल तमंचा व बाइक बरामद कर ली है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जांच के बाद करवाई करने बात कही है।