Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

कल रहेगा रूट डायवर्ड घर से निकले प्लान देख कर

सोभा यात्रा के दौरान रहेगा रूट डायवर्ड देखे रूट प्लान _*परेड ग्राउंड-कनक चौक- ओरिएंट चौक- घंटाघर -पल्टन बाजार- दर्शनी गेट-चंदन नगर कट- रिची ...

सोभा यात्रा के दौरान रहेगा रूट डायवर्ड देखे रूट प्लान


_*परेड ग्राउंड-कनक चौक- ओरिएंट चौक- घंटाघर -पल्टन बाजार- दर्शनी गेट-चंदन नगर कट- रिची रिच कट-कृष्णा वेडिंग प्वाइंट*_


दिनांक 14-01-2018 को समय 11:00 बजे से 15:00 बजे तक होने वाली श्री श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा के  दौरान प्रभावित मार्गो पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिये *यातायात डायवर्ट प्लान'* निम्नवत रहेगा -


1- जब श्री श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा परेड ग्राउंड से प्रारंभ होगा उस समय लैंसडौन चौक, ओरियंट चौक व पेसिफिक तिराहे से कोई भी वाहन कनक चौक की ओर नहीं आएगा।


2. शोभा यात्रा का अगला हिस्साओरिण्ट चौक पहुंचने से पहले दिलाराम से घण्टाघर आने वाले यातायात को यूकेलिप्टस से सर्वे चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।


3- ओऱिएण्ट चौक से घण्टाघर तक शोभायात्रा के रहने की दशा में ग्लोब चौक से ओरिएण्ट चौक की तरफ आने वाला यातायात कनक चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा तथा ओरिएण्ट चौक से घण्टाघर की तरफ कोई भी यातायात नही आने दिया जायेगा।


4- जब श्री श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा घण्टाघर के करीब पहुचेगी तब दर्शनलाल से घण्टाघर की तरफ किसी भी वाहन को नही आने दिया जायेगा एंव  समस्त वाहनो को दर्शनलाल से लैन्सडाउन की तरफ डायवर्ट किया जायेगा । तथा चकराता रोड़/बल्लुपूर चौक से आने वाले भारी वाहनों/सिटी बसों/बिक्रमों को घण्टाघर से ओरिण्ट चौक की और डायवर्ट किया जायेगा।


5- जब श्री श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा पल्टन बाजार में पूर्ण रुप से प्रवेश कर लेगी तब सभी यातायात पूर्णतःसामान्य कर दिया जायेगा।


6-जब श्री श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा दर्शनी गेट से प्रिन्स चौक की और बढेगी तो उससे पूर्व कण्ट्रोल के निर्देशानुसार भारी वाहनों  एंव सिटी बसों को निरजंनपुर मण्डी से कमला पैलेस की तरफ डायवर्ट किया जायेगा एंव 05 नम्बर बिक्रम को मातावाला बाग से वापस किया जायेगा एवं 08 नम्बर बिक्रम को सहारनपुर चौक से वापस कर दिया जायेगा तथा निरजंनपुर मण्डी से आने वाले यातायात को सहारनपुर चौक से झण्डा चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।


7-जब श्री श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा प्रिन्स चौक के नजदीक पहुचेगी दर्शनलाल चौक से प्रिन्स चौक की और आने वाले यातायात को तहसील चौक से एंमकेपी चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा एंव आराघर से प्रिन्स चौक की तरफ आने वाले यातायात को सीएमआई0 तिराहे से एमकेपी चौक की तरफ तथा रेसकोर्स से भी प्रिन्स चौक की तरफ कोई यातायात आने नही दिया जायेगा।


8- जब शोभायात्रा प्रिन्स चौक पार कर लेगी तो सहारनपुर रोड़/गाँधी रोड़ वाला समस्त यातायात सामान्य कर दिया जायेगा एंव प्रिन्स चौक से हरिद्वार रोड़  की तरफ शोभायात्रा के पीछे किसी भी तरह का यातायात नही आने दिया जायेगा ।


9- जब श्री श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा कृष्णा वेंडिग प्वांईट के अन्दर प्रवेश कर लेगी तो शोभायात्रा में शामिल समस्त वाहनों को सड़क से जल्द से जल्द हटवा दिया जायेगा एंव शहर के समस्त को सामान्य कर दिया जायेगा ।


 *नोट :-* अतः आमजनमानस से अनुरोध है कि श्री श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए प्रभावित मार्ग के प्रयोग से बचते हुए अन्य वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें ।