Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

कन्हैया पेट्रोल पंप रायपुर में हुई पैसों के बैग की चोरी का थाना रायपुर पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर किया खुलासा

धीरज कुमार पुत्र श्री मोहनलाल निवासी लाडपुर कन्हैया पेट्रोल पंप थाना रायपुर देहरादून द्वारा थाना रायपुर को सूचना दी गई कि दिनांक 15,01,2020 ...

धीरज कुमार पुत्र श्री मोहनलाल निवासी लाडपुर कन्हैया पेट्रोल पंप थाना रायपुर देहरादून द्वारा थाना रायपुर को सूचना दी गई कि दिनांक 15,01,2020  को उनके पेट्रोल पंप से एक पैसों का बैग स्कूटी सवार दो लड़के  अज्ञात चोरी करके भाग गए हैं,  इस सूचना पर  मौके पर  थाना रायपुर पुलिस एवम उच्च अधिकारीगण पहुंचे तथा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए बयान वादी सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यो का अवलोकन की कार्रवाई की गई।  जिस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 16/20 धारा 379 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया  घटना का शीघ्र निस्तारण करने हेतु  पुलिस उपमहानिरीक्षक  /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा निर्देश दिए गए,  जिसके उपरांत  पुलिस अधीक्षक  नगर व क्षेत्राधिकारी  नेहरू कॉलोनी के निर्देशन मे  थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में  थाना स्तर से टीम का गठन किया गया,   थाना रायपुर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए बयान वादी व अवलोकन सीसीटीवी फुटेज एवं  कॉल डिटेल के आधार पर  सुराग रस्सी पता रस्सी करते हुए आज दिनांक 16/01/20 को उक्त घटना कारित करने वाले  मुकदमा उपरोक्त से संबंधित दो अभियुक्त गणों 1- नंदन सिंह कुंजवाल उर्फ नंदू पुत्र श्री गोवर्धन सिंह निवासी हाल जैन प्लॉट नियर टीवी अस्पताल थाना रायपुर उम्र 27 वर्ष,  2 - शिवम पुत्र स्वर्गीय बालम सिंह निवासी ब्रह्मावाला  सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर उम्र 19 वर्ष को मय घटना में  प्रयुक्त स्कूटी एवं चोरी किये पेसो के बेग पूर्ण धनराशि सहित  गिरफ्तार किया गया,  जिसके उपरांत मुकदमा उपरोक्त में  धारा 411, 34 आईपीसी की वृद्धि की गई। घटना के  शीघ्र अनावरण पर उच्च अधिकारी गणों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई एवं वादी द्वारा भी पुलिस की सराहना की गई। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।