Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

कूड़ा निस्तारण प्लांट में आग लगाने की कोशिश मुकदमा हुआ दर्ज

प्रोजेक्ट मैनेजर दून वेस्ट मैनेजमेंट प्लान लिमिटेड सेलाकुई देहरादून द्वारा चौकी सेलाकुई पर तहरीर ई सूचना अंकित कराई की दिनांक 23.01.2020 की...

प्रोजेक्ट मैनेजर दून वेस्ट मैनेजमेंट प्लान लिमिटेड सेलाकुई देहरादून द्वारा चौकी सेलाकुई पर तहरीर ई सूचना अंकित कराई की दिनांक 23.01.2020 की रात्रि में सतपाल धनिया, राजेश शर्मा तथा उनके अन्य महिला पुरुष साथियों द्वारा कूड़ा निस्तारण प्लांट के मुख्य गेट पर मारुति 800 कार संख्या DL 4 CL 3377 जिसे सतपाल द्वारा चला कर कूड़ा निस्तारण प्लांट के मुख्य गेट से सटाकर खड़ा कर प्लांट में कूड़ा लेकर आने वाले वाहनों को प्लांट में प्रवेश करने से रोक कर राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। जब रात्रि ड्यूटी में प्लांट पर नुक्त गार्डों द्वारा गेट से वाहन को हटाने हेतु कहा गया तो सतपाल दानिया द्वारा प्लांट गेट से सटे अपने वाहन के पेट्रोल टैंक का ढक्कन खोलकर गेट पर मौजूद प्लांट के गार्डों को जान से मारने की नियत से तथा प्लांट को छतिग्रस्त करने के उद्देश्य से कार के पेट्रोल टैंक में आग लगा दी जिससे कार में आग लग गई। वादी की सूचना पर चौकी सेलाकुई पर सतपाल धनिया, राजेश शर्मा व अन्य अज्ञात सूरत शिनाख्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है। 


पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर सर्विस को बुलाकर मारुति कार में लगी आग को बुझाया गया। उक्त वाहन सुरक्षा एवं साक्ष्य संकलन की दृष्टि से चौकी हाजा दाखिल किया गया है। साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है।