: मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपनी 35वीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर मसूरी के गांधी चैक में गरीब एवं बेसहारा लोगों को कम्बल एवं मिष्ठान वितरित...
: मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपनी 35वीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर मसूरी के गांधी चैक में गरीब एवं बेसहारा लोगों को कम्बल एवं मिष्ठान वितरित किये। उन्होनें कहा कि मेरा प्रयास होता है कि अपने जन्मदिवस, शालगिरह एवं अपने बच्चों के जन्मदिवस को जरुरतमंद लोगों के साथ उत्सव के तौर पर मनाते हैं।
विधायक जोशी ने समाज के समृद्ध लोगों से अपील की है कि पश्चिमी सभ्यता को तौर पर अपने जन्मदिवस को मनाने की परम्परा को छोड़कर इस दिन को उत्सव के तौर पर समाज सेवा को प्राथमिकता दें। उन्होनें शुभकामनाऐं देने वाले सभी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, मुकेश धनाई, धर्मपाल पंवार आदि उपस्थित रहे।