देहरादून जिले के छोटे से गांव तुनतो वाला निवासी रितिक भारद्वाज मॉडलिंग के क्षेत्र में एक उभरता हुआ सितारा है अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने दर...
देहरादून जिले के छोटे से गांव तुनतो वाला निवासी रितिक भारद्वाज मॉडलिंग के क्षेत्र में एक उभरता हुआ सितारा है अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने दर्जनों प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर कई सारे सम्मान अर्जित किए हैं जिनमें उन्हें हाल ही में कानपुर में आयोजित की गई स्टार ऑफ द ईयर 2020 में सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है इसके साथ साथ ही उन्होंने वर्ष 2019 में मिस्टर जयपुर तथा 2019 में ही मिस्टर फोटोजैनिक देहरादून इसके साथ-साथ मिस्टर एंड मिस शाईन जयपुर ,,,,,,खूबसूरत फैशन वीक दिल्ली ,,,,,,,जयपुर फैशन वीक जयपुर ,,,,मिस्टर एंड मिस कल्चर इंडिया अयोध्या,,, मिस्टर एंड मिस इंडिया पश्चिम बंगाल 2020 में प्रतिभाग कर सम्मान हासिल कर के उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है उनके द्वारा मॉडलिंग के क्षेत्र में बिना किसी आर्थिक सरकारी मदद के वह अपने ही खर्चे पर आगे बढ़ने का काम कर उत्तराखंड का गौरव बढ़ा रहे हैं रितिक भारद्वाज का कहना है कि यदि शासन प्रशासन उन्हें मदद करें तो वह भारत देश में उत्तराखंड का नाम चमकाने का कार्य करेंगे उन्होंने बताया कि हम लोग अपने पर्सनल विहाव पर सारे कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन हमें कोई मदद नहीं दे रहा है आज जरूरत है कि हमें शासन-प्रशासन एक प्लेटफार्म दें जिस पर चल कर हम अपना और देश का नाम रोशन कर सकें