Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

*                                     31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 16/01/2020 को *श्री अरुण मोहन जोशी,...

*



                                    31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 16/01/2020 को *श्री अरुण मोहन जोशी,  पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में जनपद के 21 पुलिस कर्मियों को उनके यातायात कार्यों में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया । इस समान समारोह में श्री प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा जनपद देहरादून के सभी थानों, यातायात एवं सीपीयू कर्मचारियों में से ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित किया गया, जिनके द्वारा देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था के लिए उन्हे दिये गये ड्यूटी प्वाइंटों पर मेहनत व लगन के साथ ड्यूटी का निर्वहन किया गया ।  चिन्हित कर्मचारियों में उ0नि0 संजीव त्यागी, सीपीयू देहरादून, उ0नि0 सुनील सती सीपीयू देहरादून, हे0कां0  पिताम्बर दत्त कोठियाल (कोतवाली डालनवाला) कां0 298 विक्रम बंगारी (थाना नेहरु कालोनी)  कां0 436 अंकुल, कां0 1674 अनिल (थाना राजपुर) म0कां0 761 गीता (कोतवाली कैन्ट) कां0 1287 सुबोध (थाना प्रेमनगर) कां0 613 आशीष नेगी (थाना पटेलनगर) कां0 741 गौरव कुमार (थाना क्लेमनटाउन) कां0 1603 गजेन्द्र (कोतवाली नगर) ,कां0 वसीम खान (सीपीयू),कां0 38 विजय रतूडी,  कां0 175 अंजित कुमार,  कां0 178 अजय चौधरी, कां0 1597 जयवीर, म0कां0 506 सुमन यातायात पुलिस एवं हो0गा0 पीयूष कुमार, हो0गा0 हुकम सिंह (यातायात) देहरादून तथा सिविल डिफेंस से श्री उमेश्वर सिंह रावत, प्रभागीय वार्डन, श्री आलम सिंह रावत, पोस्ट वार्डन को प्रशस्ति पत्र के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किये गये ।* पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अपने सम्बोधन में अवगत कराया गया कि देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना यातायात व्यवस्था में लगे प्रत्येक कर्मचारी का दायित्व है तथा ड्यूटी के प्रति लगनशील रहे व दिये गये उत्तरदायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें । यदि प्रत्येक कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान लगन व मेहनत के साथ ड्यूटी का निर्वहन करेगा तो निश्चित रूप से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार परिलक्षित होगा । अन्त में सभी सम्मानित प्रतिभागियों से अपेक्षा की गई कि वह भविष्य में इसी प्रकार ड्यूटी का निर्वहन करेंगे । इस अवसर पर श्रीमती श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक नगर, श्री प्रमेन्द्र डोबाल,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात, , सुश्री बधाने विशाखा अशोक, प्रशिक्षु आई0पी0एस0, श्री राजपाल सिंह रावत, निरीक्षक यातायात, श्री प्रदीप कुमार निरीक्षक सीपीयू देहरादून मौजूद रहे ।* दिनांक 17/01/20 को सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन पवेलियन ग्राउंड में किया जायेगा, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों को शामिल करते हुए सड़क सुरक्षा जनजागरूकता रैली निकाली जायेगी ।