Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

उत्तराखंड रक्षा मोर्चा का उत्तराखंड क्रान्ति दल में हुआ विलय

राज्य अतिथि गृह सर्किट हाउस निकट राजभवन में उत्तराखंड रक्षा मौर्चा का उत्तराखंड क्रान्ति दल में विलय हुआ।जिसमें पूर्व वरिष्ठ आई० ए०एस० श्री ...

राज्य अतिथि गृह सर्किट हाउस निकट राजभवन में उत्तराखंड रक्षा मौर्चा का उत्तराखंड क्रान्ति दल में विलय हुआ।जिसमें पूर्व वरिष्ठ आई० ए०एस० श्री सुरेंद्र सिंह पाँगती,श्री पी०सी० थपलियाल,श्री ज्योति रावत, श्री अनिरुद्ध काला सहित को दल के माननीय अध्यक्ष श्री दिवाकर भट्ट जी,माननीय संरक्षक श्री काशी सिंह ऐरी जी,श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार,श्री बी डी रतूड़ी जी ने माला पहना कर सभी का स्वागत किया।इस अवसर पर श्री पाँगती जी ने कहा कि राज्य का विकास क्षेत्रीय दल ही कर सकता हसि जिसके लिए उत्तराखंड क्रान्ति दल राज्य निर्माण पार्टी ही राज्य का विकास कर सकता है।राज्य के इन 19 वर्षो में भाजपा काँग्रेस ने बारी बारी से लुटा है।अभी सभी को एक होकर लड़ना होगा।आज राज्य को उत्तराखंड क्रान्ति दल की जरूरत है। इस अवसर पर श्री पी सी थपलियाल जी ने कहा कि यूकेडी ही राज्य की पार्टी है जो तीसरे विकल्प के रूप में खड़ा है।अब सभी को यूकेडी के मंच में सभी को लाना है। अपने संबोधन में दल के शीर्ष नेता श्री काशी ऐरी जी ने उत्तराखंड रक्षा मौर्चा का यूकेडी में विलय का स्वागत करते हुये कहा कि पाँगती जैसे शख्श के आने से ताकत मिलेगी। दल के अध्यक्ष श्री दिवाकर भट्ट जी ने कहा कि आज सभी संगठनों को एक मंच पर एकत्र होकर भाजपा और कॉंग्रेस के खिलाफ मजबूत ताकत बनना होगा। आज उत्तराखंड रक्षा मोर्चा का विलय साफ दर्शाता है कि अब यूकेडी तीसरे विकल्प के रूप में जनता स्वीकार करेगी क्योकि पाँगती जैसे व्यक्ति हमारे साथ आ चुके है तथा वह अब ठोस रणनीति के तहत संगठन को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह पंवार, श्री बी डी रतूड़ी, हरीश पाठक,सुनील ध्यानी,जयदीप भट्ट, ब्रह्मानन्द डालाकोटी,किशन रावत,रेखा मिंया,ब्रजबीर चौधरी,समीर मुंडेपी,आशीष नौटियाल,प्रमिला रावत,राजेश्वरी रावत,उत्तम रावत,अशोक नेगी,प्रहलाद सिंह रावत,राजेन्द्र बिष्ट,धर्मेंद्र कठैत आदि थे।