Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

यूसर्क ने किया कार्यशाला का आयोजन

 उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) तथा एसजीआरआर पीजी कालेज के संयुक्त तत्वाधान मे कोर टॉपिक्स ऑफ मैथेमैटिक्स विषय पर ए...

 उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) तथा एसजीआरआर पीजी कालेज के संयुक्त तत्वाधान मे कोर टॉपिक्स ऑफ मैथेमैटिक्स विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशांला का शुभारम्भ प्दकपंद प्देपजनजम व् िैबपमिदबम ठंदहसनतन के वरिष्ठ प्राध्यापक शान्ति स्वरूप भटनागर अवार्डी प्रो0 कौशल वर्मा, प्रो0 ई0के0 नारायणन, दिल्ली वि0वि0 के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 संजय पंत, यूसर्क के निदेशक प्रो0 दुर्गेश पंत व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 वी0ए0 बौडाई ने दीप प्रज्जवलित करके किया। यूसर्क के निदेशक प्रो0 दुर्गेश पंत द्वारा बताया गया कि गणित विषय पर कार्यशालाओं का आयोजन उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदांे मंे किया जा रहा है। यह कार्यशाला यूसर्क द्वारा स्थापित उत्तराखण्ड स्कुल आफ मैथमैटिक्स द्वारा ‘‘प्रयास’’ नाम से पूरे प्रदेश में आयोजित की जा रही है। इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन से प्रदेश के विद्यार्थियों में गणितीय रुझान को बढ़ावा मिलेगा। प्रथम चरण में यह कार्यशाला उत्तरकाशी में आयोजित की गयी तथा द्वितीय चरण में प्रयास-प्प्प् कार्यशाला द्वाराहाट में आयोजित की गयी थी। तथा तृतीय चरण मे प्रयास-प्प्प् के नाम से देहरादून मंे आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का संचालन गणित विभागाध्यक्ष डा0 संजय कुमार पडलीया द्वारा किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 ए0के0 बौडाई द्वारा यूसर्क द्वारा प्रदेशभर मंे किये जा रहे विज्ञान शिक्षा से संबधित कार्यक्रमांे की सराहना की। 
कार्यशाला के मुख्य वक्ता एवं वरिष्ठ प्राध्यापक शान्ति स्वरूप भटनागर अवार्डी प्रो0 कौशल वर्मा एवं प्रो0 ई0के0 नारायणन ने गणित के विभिन्न पहलुआंे पर छात्र छात्राआंे के साथ उनके स्तर पर विचार विमर्श किया छात्र छात्राआंे ने इस अनुठे विचार विमर्श पूर्णतः आनन्द लीया तथा काफि प्रभावित हुये प्रो वर्मा ने एनालिसिस, वीज गणित के कई मुलभूत पहलूआंे पर अपने विचार प्रस्तुत किये । 
कार्यशाला मंे दिल्ली विश्वविद्यालय के डा0 संजय पंत द्वारा रियल उनालेसिस से सम्बन्धित इंटिरीयर प्वांइट, लिमीट ;स्पउपजद्ध प्वांइट, ओपन सैट, क्लोजड सैट तथा बाउंडेड सैट विषयों को छात्र-छात्राओं को रोचक तरीके से समझाया गया, उन्होंने बाइनेरी ऑपरेशन, सेमीगणित तथा मोनोइड के बारे में बेसिक जानकारियां प्रदान की गयी।
कार्यशाला में मुख्य रुप से महाविद्यालय के मुख्य नियन्ता डा0 संदीप नेगी, यूसर्क के जिला समन्वयक डा0 एच0वी0 पंत, कार्यशाला आयोजन सचिव डा0 राजेन्द्र सिंह राणा, डा0 ए0पी0 सिंह, डा0 राकेश ढांेडियाल, डा0 हरीश जोशी, डा0 एम0एस0 गुंसाई, डा0 विवेक कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।