करीब 3 महीने के लंबे इंतेज़ार के बाद राजधानी देहरादून में रेल सुविधा दोबारा प्रारम्भ होने वाली है जो देहरादून वासियो के लिए बड़ी खुशखबरी स...
करीब 3 महीने के लंबे इंतेज़ार के बाद राजधानी देहरादून में रेल सुविधा दोबारा प्रारम्भ होने वाली है जो देहरादून वासियो के लिए बड़ी खुशखबरी साबित होती नजर आ रही है। काफी समय से नवीनीकरण के चलते देहरादून रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया जिसके कारण दून के निवासियों को हरिद्वार से ट्रेन पकड़नी पड़ती थी जिस पर अब विराम लग जायेगा। इस बात पर रेलवे निदेशक गणेश चंद ने बताया कि 8 फरवरी से रेलवे स्टेशन दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा जिससे जनता को अब ट्रेन से यात्रा करने में अब खासी राहत मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म की लंबाई पहले से बढ़ा दी गयी है जिससे अब 18 कोच की ट्रेने भी आसानी से आ सकेंगी और इससे वेटिंग टिकट की दिक्कत कम हो जाएगी।