Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

अपराधों पर लगाई जा रही लगाम

रेलवे सुरक्षा बल की सक्रियता से अपराधों पर काफी हद तक लगाम लगाई जा चुकी है आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि यहां पहले...

रेलवे सुरक्षा बल की सक्रियता से अपराधों पर काफी हद तक लगाम लगाई जा चुकी है आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि यहां पहले की भांति अब तक आपराधिक गतिविधियों में काफी हद तक लगाम लगाई जा चुकी है और इसके लिए समय-समय पर उनके नेतृत्व में रेलवे पुलिस प्लेटफॉर्म के अलावा रेलवे स्टेशन परिसर सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर गश्त करती रहती है। उन्होंने कहा कि जो सूचना नशेड़ीओं से संबंधित आ रही है उसके लिए भी आरपीएफ टीम बनाकर कार्यवाही करती रहती है और यह कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने माना कि रेलवे स्टेशन के आसपास का क्षेत्र अवैध नशे के कारोबार से प्रभावित है इसके लिए स्थानीय पुलिस भी सक्रियता से काम कर रही है और इस पर भी काफी हद तक लगाम लगाई जा चुकी है साथ ही रेलवे पुलिस भी जल्द ही विशेष अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएगी।