बिहारीगढ़ (सहारनपुर) श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सहारनपुर पुलिस अधीक्षक देहात क्षेत्र अधिकारी बेहट महोदय के निर्देशन में अवैध ...
बिहारीगढ़ (सहारनपुर)
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सहारनपुर पुलिस अधीक्षक देहात क्षेत्र अधिकारी बेहट महोदय के निर्देशन में अवैध खनन की रोकथाम हेतु थाना अध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा गठित टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक भोपाल कुमार शर्मा कांस्टेबल नदीम अली कांस्टेबल साजिद अली कांस्टेबल शुभांशु द्वारा मुखबिर की सूचना पर बुग्गावाला रोड से गाड़ी नंबर jh02 ए वाई 5747 वह गाड़ी नंबर uk08 ऐसी 7770 मैं अवैध खनन भरा होने की सूचना पर चालक सचिन पुत्र अशोक निवासी सतपुरा थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर वह चालक रजत पुत्र मंगू राम निवासी अब्दुल्लापुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण के पास खनन संबंधी गाड़ी के कोई कागजात न होने के कारण थाना बिहारीगढ़ पर अपराध संख्या 35 36 धारा 379 411 120 बी आईपीसी व 2/3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के अंतर्गत दोनों वाहन चालको वह वाहन मालिक भूपेंद्र राणा निवासी कुंडी खेड़ा व सौरभ राणा पुत्र शिव कुमार निवासी सतपुरा थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर स्टोन क्रेशर श्री कृष्णा के मालिक के विरुद्ध पंजीकृत कर चालकों को जेल भेजा गया पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मच गई
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सहारनपुर पुलिस अधीक्षक देहात क्षेत्र अधिकारी बेहट महोदय के निर्देशन में अवैध खनन की रोकथाम हेतु थाना अध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा गठित टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक भोपाल कुमार शर्मा कांस्टेबल नदीम अली कांस्टेबल साजिद अली कांस्टेबल शुभांशु द्वारा मुखबिर की सूचना पर बुग्गावाला रोड से गाड़ी नंबर jh02 ए वाई 5747 वह गाड़ी नंबर uk08 ऐसी 7770 मैं अवैध खनन भरा होने की सूचना पर चालक सचिन पुत्र अशोक निवासी सतपुरा थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर वह चालक रजत पुत्र मंगू राम निवासी अब्दुल्लापुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण के पास खनन संबंधी गाड़ी के कोई कागजात न होने के कारण थाना बिहारीगढ़ पर अपराध संख्या 35 36 धारा 379 411 120 बी आईपीसी व 2/3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के अंतर्गत दोनों वाहन चालको वह वाहन मालिक भूपेंद्र राणा निवासी कुंडी खेड़ा व सौरभ राणा पुत्र शिव कुमार निवासी सतपुरा थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर स्टोन क्रेशर श्री कृष्णा के मालिक के विरुद्ध पंजीकृत कर चालकों को जेल भेजा गया पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मच गई
✍🏿रिपोर्ट सुनील जायसवाल
पवन सिंह
पवन सिंह