पुलिस उप महानिरिक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद देहरादून के निर्देशन में पुल...
पुलिस उप महानिरिक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद देहरादून के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक यातायात के निकट पर्यवेक्षण में सीपीयू एवं यातायात पुलिस द्वारा संन्दिग्ध वाहनों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया। जिसके अन्तर्गत सीपीयू देहरादून यूनिट में नियुक्त उ0नि0 अविनाश चौधरी एवं कानि0 4741 कुलदीप कुमार द्वारा सर्वे चौक के पास एक बिना न0 स्कूटी को रोका जो नाबालिक प्रतीत हो रहा था सीपीयू यूनिट द्वारा सतर्क रहकर गहन पूछताछ की गयी तो उक्त वाहन चालक उचित उत्तर नहीं दे पाया। इस पर सीपीयू यूनिट द्वारा तत्परता से उसके वाहन एंव बैग की तलाशी ली तो उसमें अवैध रूप 88 पव्वे देशी शराब के पाये गये। उक्त वाहन चालक द्वारा अपना पता नाम गौरव पुत्र मिन्टू उम्र -22 वर्ष निवासी बुलन्दशहर हॉल निवास पटेलनगर देहरादून बताया गया। हाक यूनिट द्वारा उन्हें पकड़ कर मय वाहन वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना डालनवाला दाखिल किया गया।