Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

छात्रवर्त्ति घोटाले में पक्षपातपूर्ण कार्यवाही क्यों कर रही है उत्तराखंड पुलिस-धस्माना

: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री अनिल रतूड़ी को पत्र लिख कर राज्य में हुए छा...

: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री अनिल रतूड़ी को पत्र लिख कर राज्य में हुए छात्रवर्त्ति घोटाले के मामले में इस प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद जिन घोटालेबाजों के खिलाफ एसआईटी ने मुकद्दमा कायम किया और जो अग्रिम जमानत व गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए उच्च न्यायालय की शरण में गए थे और जिनको इस पर कोई राहत  माननीय उच्च न्यायालय से नहीं मिली उनके विरुद्ध एसआईटी कोई कार्यवाही शुरू क्यों नहीं कर रही?  श्री धस्माना ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता धारी दल के दबाव में एसआईटी प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही और इसका सबसे बड़ा उदाहरण बीजेपी के विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  हरबंस कपूर के पुत्र के मामले में है जिनके विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मुकद्दमा पंजीकृत होने के बावजूद कोई कार्यवाही अब तक नहीं हुई जबकि उनको माननीय उच्च न्यायालय ने गिरफ्तारी पर रोक से इनकार कर दिया और ना ही अग्रिम जमानत दी । श्री धस्माना ने पुलिस महानिदेशक से मांग की कि वे छात्रवर्त्ति घोटाले में जांच कर रही एसआईटी को निष्पक्ष जांच व कार्यवाही के आदेश निर्गत करें।