डबल इंजन की सरकार मे जिले की शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। काँडा तहसील का दूरस्थ सीमांवती देवतोली का स्वत्रंन्तता सेनानी पदम सिह...
डबल इंजन की सरकार मे जिले की शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। काँडा तहसील का दूरस्थ सीमांवती देवतोली का स्वत्रंन्तता सेनानी पदम सिह डसीला के नाम का इन्टर काॅलेज अध्यापक विहिन हो गया है, अधर मे फसे बच्चो की भविष्य को लेकर ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से विघालय मे अध्यापक की वयवसथा करने की फरियाद लगायी है, जिलाधिकारी बागेशवर ग्रामीणो की समस्या का समाधान न बता कर अपनी लाचारी को बताते हुये साफ शब्दो मे कह रही है, जिले मे अधयापको की कमी है, मै कहाँ से अधयापक दूँ,
बीओ 01-देवतोली इन्टर कॉलेज जनपद - बागेश्वर का सबसे दूर का विद्यालय है। यहाॅ से 8 किमी का पैदल सफर करने पर बेरीनाग तहसील पडती है। और काॅडा तहसील यहाॅ से 25 किमी की दूरी पर हैं, भण्डारीगाॅव, रावतसेरा, धपोली , नरगोली , चन्तोला ,ठागा आदि गाॅवो के खेतीहर मजदूरो के बच्चे इस विद्यालय मे पडते है, अच्छे पैसे वाले लोग गाँव से पलायन कर चुके है, इन गरीबो के बच्चो की सुध लेने वाला कोई नही है,
वही जिलाधिकारी बागेशवर की लाचारी सुनिये, जिलाधिकारी कहती है, सबको पता है, जिला अधयापको विहिन हो चुका है, नये अधयापक नही होने के कारण सप्ताह मे तीन दिन अधयापक उपलब्ध कराने हेतु शिक्षा विभाग को बता दिया गया है,